सावन के महीने के अलावा हर महीने की तेरस और अन्य त्योहारों में उमड़ती है भीड़
मंदिर को भी नए सिरे से सजाया और संवारा जा रहा, गर्भ गृह तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था
विशेष संवाददाता, रीवा
बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर देवो के देव महादेव की नगरी देवतालाब को सुंदर और विकासोन्मुख बनाने जो विकास का पहिया वर्ष 2008 से चला वह दिन प्रतिदिन तेजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। विकास की इसी कड़ी में आने वाले दिनों में देवतालाब में सुंदर रिंग रोड का जाल देखने को मिलेगा।
प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव नगरी में पहुंचने वाले शिवभक्तों के सुगम आवागमन के लिए नेशनल हाइवे के ग्राम शिवपुरा से ग्राम गनिगंवा वाया शिवमंदिर तक , इसी तरह हाइवे के ग्राम नौढिया से महाविद्यालय वाया सगरा तालाब होकर शिव मंदिर तक यानी हाइवे से शिवमन्दिर तक आसानी से श्रद्धालुओं को पहुंचने रिंग रोड का निर्माण शीघ्र होना है। उक्त रिंग रोड निर्माण का स्वीकृत प्रस्ताव तैयार होगया है, सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 2025 में रिंग रोड की सुविधा लोगो को मिल जायेगी। यह सौगात भी देवतालाब विधान सभा के विधायक एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों से संभव होता दिखाई देने लगा है। देवतालाब क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जबसे विधायक के रूप में क्षेत्र से गिरीश गौतम निर्वाचित हुए तभी से शिव नगरी ही नही पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का सिलसिला प्रारंभ हुआ, यानी 2008 के पूर्व इस क्षेत्र में आवागमन के लिए न तो अच्छी सडक़े थी , न ही छात्रों के उच्चशिक्षा के लिए महाविद्यालय । अगर यह कहा जाए कि रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में विकास की गतिविधियां तेजी से बढ़ी है तो गलत नहीं होगा।
इस मामले में एक उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि वर्ष 1977 से यह विधानसभा क्षेत्र लगातार आरक्षित थी, इसके अलावा वर्ष 1989 से लगातार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी सत्ता पक्ष के पास नहीं रहता था और विपक्ष का विधायक होने के कारण विकास की गतिविधियां स्वमेव ही धीमी हो जाती थी। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोग भी यह मानते थे कि यहां पर विकास नहीं के बराबर हो रहा है। लेकिन जिस तरह से प्रकृति बदलती है उसी तरह से क्षेत्र में भी परिवर्तन हुआ तथा सत्ता पक्ष का होने के कारण विकास की गतिविधियों में भी वृद्धि हुई। दूसरा महत्वपूर्ण फायदा तब हुआ जब गिरीश गौतम विधायक से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए, इसका फायदा उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए व्यापक रूप से लिया। फिलहाल में स्थिति काफी हद तक बेहतर है जब मंदिर तक पहुंचने में लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।
अब बाहरी पर्यटको का भी आकर्षण बढ़ा
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में कई प्रमुख आकर्षण के स्थल हैं जिसमें बहुती प्रपात विशेष रूप से शामिल है। जिसके लिए भी ऊपरी स्तर से नई कर योजना बनाई जा रही है ताकि यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़े। यहां पर संभाग के विभिन्न स्थल से लोग आते ही हैं वहीं प्रयागराज तक से लोग चलकर बहुती प्रपात का आनंद उठाने आते हैं। मार्ग की स्थिति बेहतर होने के कारण लोगों को कोई दिक्कत भी नहीं होती है। इसी प्रकार इस क्षेत्र में धार्मिक स्थलों की श्रृंखला भी पर्याप्त है जहां लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं और अपनी आस्था जताते हैं।
शिव मंदिर जाने के लिए बन रहे चारों ओर से मार्ग
देव तालाब की शिव मंदिर जाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं जिसमें लक्ष्य यह है कि हर तरफ से मार्ग उपलब्ध हो ताकि लोगों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़े। उल्लेखनीय है कि सावन के 30 दिनों में खास भीड़ उमड़ती है। वाहनों की संख्या भी ज्यादा हो जाने से कई बार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब शहर के बाहर से मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है इसके लिए अब तीन तरफ से रास्ते बनाए जाएंगे ताकि लोग वहां तक आसानी से पहुंच सके। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सावन के महीने में जब विंध्य के लोग बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं तो लौटकर यहां भी जल चढ़ाने की परंपरा को जीवंत रखते हैं। कई बार इसी चक्कर में काफी भीड़ हो जाती है। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि अब लोगों को दिक्कत न हो।
विकास के लिए सोच और नियति को उत्कृष्ट रखना होगा : गिरीश गौतम
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक गिरीश गौतम का कहना है कि विकास के लिए यदि अच्छी सोच व नियत हो तो गांव भी अच्छा कस्बा और कस्बा सुव्यवस्थित अच्छा नगर बन सकता है। इसी सोच से आगे बढ़ते हुए हमने अपने विधान सभा के विकास का प्रयास शुरू किया। उन्होंने कहा कि 2008 में क्षेत्र की जनता ने भोलेनाथ की कृपा से विधायक के रूप में निर्वाचित किया तब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्षेत्र के विकास लिए कहां से कैसा प्रयास करू कि मेरा क्षेत्र मध्यप्रदेश का माडल विधानसभा बन जाय। प्रभु भोलेनाथ की कृपा हुई और विकास का संकल्प लेकर आगे बड़ा जिसके परिणाम स्वरूप आज मेरे क्षेत्र में 369 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का काम चल रहा है और यह कार्य लगभग पूर्ण भी हो चुका है. इसके अलावा 786 करोड़ के माइक्रो एरिगेशन प्रोजेक्ट के तहत बाणसागर के पानी को 10 हजार हेक्टेयर की भूमि तक पहुंचाने का कार्य हुआ। जो आगे 50 हजार हेक्टेयर तक ले जाने की योजना बनाई गई है. सीएम राइज स्कूलों का जाल बिछा दिया गया, 3 स्कूल हो गए। दो और स्कूलों की सौगात मिलने वाली है। इसके अलावा 2 पीएम राइजिंग स्कूल क्षेत्र को मिले हैं। पीएम राइजिंग के 1 स्कूल में 100 करोड़ खर्च किए जाते है। क्षेत्र में कॉलेज, स्कूल बन गए। शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में भी कई काम हुए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा शिव नगरी देवतालाब के प्राचीन शिव मंदिर के संपूर्ण परिसर का 2.40 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण कार्य अंतिम चरण में है। भव्य शिव द्वारा बन कर तैयार हो गए है अब आगंतुकों को सुविधा को ध्यान रखते हुए रिंग रोड का निर्माण की कार्य योजना प्रतावित है। रिंग रोड बनने के बाद शिव द्वार तक पहुंचने में लोगो को काफी सुविधा होगी, और देव भूमि शिवलोक के रूप में जाना जायेगा।