विंध्य भारत, रीवा
गोविंदगढ़ बाजार में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मुकुंदपुर से आए कुछ युवकों द्वारा देश की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे से छेड़ छाड़ कर अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमां लिखकर तिंरगा को लहराते नजर आए । इतना ही नहीं, आरोपी युवक आसिफ ने अपने ही इंस्टाग्राम आईडी पर उसे पोस्ट किया । जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश की स्थिति बन गई थी।
इस मामले की शिकायत युवा एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास अग्निहोत्री ने अपने कई साथियों के साथ थाना गोविंदगढ़ जाकर दर्ज कराई । गोविंदगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत के आधार पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर दो व्यक्तियों इसहाक एवं आसिफ खान दोनो निवासी मुकुंदपुर के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत धारा 2 का मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, वही स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि जिन दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है उनमें से एक इसहाक के ऊपर पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसहाक द्वारा तथा उसके बेटों के द्वारा लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाता है , जिसकी शिकायत पूर्व में भी ताला थाना में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा कर मुकदमा दर्ज कराया गया था।