Headlines

बाइक से पेट्रोल निकालकर युवक को जलाया, आरोपित गिरफ्तार

शिवेंद्र तिवारी

रीवा। आपसी विवाद में आग लगाने की घटना में झुलसे हुए युवक की हालत में सुधार हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला चोरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता चौकी क्षेत्र के गढ़वा गांव का है। घटना में विद्यानंद चौधरी बुरी तरह से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के संबंध में बालेंद्र शेखर चौधरी ने बताया कि मेरा भाई विद्यानंद गांव के ही रहने वाले राजेश चौधरी के साथ छिजवार गया हुआ था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद आरोपी राजेश ने बाइक से पेट्रोल निकालकर विद्यानंद पर डाला और आग लगा दी।

परिजनों का आरोप है कि दोनों साथ में शराब के ठेके पर गए हुए थे। घटना भी शराब ठेके से कुछ दूर पर घटित हुई है। घायल युवक घरों में लाइट फिटिंग का काम करता है।पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं घायल एवं आरोपित आपस में चाचा भतीजा है।

इनका कहना हैं
आग लगाने की घटना में युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। किस बात को लेकर विवाद हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है जबकि घायल एवं आरोपित दोनों आपस में चाचा भतीजा है।
अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा

आग से झुलसे से युवक की हालत में सुधार हो रहा है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
डॉ अतुल सिंह सीएमओ संजय गांधी हॉस्पिटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *