नगर प्रतिनिधि, रीवा
नगरीय निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के खाली पदों के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ। रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 और नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4 में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों ने मतदान किया।
निर्वाचन के दौरान क्रिटिकल घटनाओं की वीडियो ग्राफी कराई गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि निर्वाचन के लिए तैनात सभी रिटर्निंग ऑफिसर को एक-एक वीडियोग्राफर, कैमरा और अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ तैनात किया गया था।
बताया गया कि जनपद पंचायत जवा में जनपद सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 में भी मतदान हो रहा है। जबकि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पंच पद के लिए जनपद पंचायत रीवा में ग्राम पंचायत भटलो में वार्ड क्रमांक एक, सुमेदा में वार्ड क्रमांक 2, दुआरी में वार्ड क्रमांक 3, जोकिहा में वार्ड क्रमांक 4 और कनौजा में वार्ड क्रमांक 5 में मतदान कराया गया है। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में टिकुरी वार्ड क्रमांक एक और विकासखण्ड गंगेव में ग्राम पंचायत पटना में वार्ड क्रमांक एक, सहेबा में वार्ड क्रमांक 2, पिपरवार में वार्ड क्रमांक 3, कठेरी में वार्ड क्रमांक 4, गोदरी में वार्ड क्रमांक 5, महमूदपुर में वार्ड क्रमांक 6 और ग्राम पंचायत कटहा में वार्ड क्रमांक 7 में मतदान हुआ है।
जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत दुबगंवा के वार्ड क्रमांक एक, छिरहटा वार्ड क्रमांक 2, शाहपुर वार्ड क्रमांक 3 और कटकी वार्ड क्रमांक 4 वा जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत कोटहा खुर्द वार्ड क्रमांक एक, जमुई कला वार्ड क्रमांक 2 और ग्राम पंचायत कुड़ी के वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए मतदान हुआ है। जनपद पंचायत जवा में ग्राम पंचायत बरहुला में वार्ड क्रमांक एक, बरौली ठकुरान में वार्ड क्रमांक 2, जतरी वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए लोगों ने मतदान किया।