संसद के बयान से पूरे विंध्यवासियों को पहुंची है तकलीफ
आज कांग्रेस करेगी संासद का पतला दहन
नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा विंध्य की धरोहर एवं राजनीति के पुरोधा स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के ऊपर की गयी अभद्र टिप्पणी की निंदा की। इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मात्र हम सब के नेता नहीं थे अपितु विंध्य के महान सपूत थे। कुंवर अर्जुन सिंह, यमुना प्रसाद शास्त्री, बैरिस्टर गुलशेर अहमद की ही भांति श्रीनिवास तिवारी भी विंध्य के एक महान नेता थे। वे केवल कांग्रेस पार्टी के नहीं वरन् दल गत से ऊपर उठकर हर व्यक्ति के नेता थे। उन्होंने कहा कि सांसद जी की इस टिप्पणी से रीवा ही नहीं वरन् सभी विंध्य वासियों को गहरी चोट पहुंची है। वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिसका पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा, जिसने सदा गरीबों, मजलूमों, पीडि़तों की लड़ाई लड़ी और अपनी राजनीति के द्वारा हर व्यक्ति की मदद करने की कोशिश की, ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता।
कई विकास के किये काम
श्री शर्मा ने कहा कि श्री तिवारी जी ने अपने राजनैतिक काल में कई कृषि उपज मण्डी, सब स्टेशन, संजय गांधी अस्पताल, कोठी कम्पाउण्ठ विकास परियोजना, बीहर नदी में उन्नत पुल जैसी अनेकों देन दी। जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने प्रत्येक दिन रीवा के ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक हेल्थ सेंटर खोला। उन्होंने कहा कि रीवा की जनता का उनसे स्नेह था जिसके जरिये उनको इतनी राजनैतिक शक्ति प्राप्त हुई कि उनकी तीसरी पीढ़ी को कांग्रेस ही नहीं वरन् भाजपा ने भी टिकट दिया। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में जिस पुल के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने एक घृिणत टिप्पणी की, वह भूल रहे थे कि बीहर नदी पर बनाया गया उन्नत पुल राजेन्द्र शुक्ल की कम्पनी द्वारा तिवारी के शासन समय में बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मुझे आशा नहीं हैं कि सांसद महोदय अपने दिये गये बयान में सार्वजनिक रूप से माफी मागेंगे, लेकिन प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल से आशा करता हँू कि वह मंच उनका था उनको विंध्य के लोगों से इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए। हाल ही में यही सांसद महोदय तिवारी जी के पैत्रिक गांव में जाकर श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के नाम पर एक पार्क का शिलान्यास किये हैं और उनकी स्तुति में कसीदे पढ़े थ,े अत्यंत दुख है कि ऐसा गैर जिम्मेदार व्यकित सांसद जैसे पद पर बैठा है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि कल रीवा जिले में समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां, सांसद के इस अभद्र टिप्पणी के विरोध में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का पुतला दहन करेंगी। एवं आगामी 17 सितम्बर को श्रीयुत तिवारी जी के जन्म दिवस पर यदि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव त्योंथर आते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लोग मुख्यमंत्री जी का भी विरोध भी करेंगे।