Headlines

मनचलों ने जानबूझ कर लड़कियों पर चढ़ाई बाइक

नगर प्रतिनिधि, रीवा

थाना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में निपानिया बदरिया मोड़ के पास तीन मनचले लडक़े जानबूझकर दो लड़कियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी घटना के संबंध में बताया गया है कि पलक साहू नाम की लडक़ी घर से किसी काम से अपनी सहेली के साथ जा रही थी तभी मोटरसाइकिल में तीन युवा पीछे से आते हैं और जानबूझकर लडक़ी को कुचलते हुए चले गए जिससे लडक़ी के कमर में और चेहरे में गंभीर चोटें आई है गाड़ी नंबर ना मिलने के कारण थाने में भी एफ आई आर करने से मना कर दिया गया जहां एक ओर सरकार बेटियों की सुरक्षा और बचाव के लिए कार्य कर रही है वहीं असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं और पुलिस का नाम मात्र का खौफ नहीं,कहने को सरकारी खजाने से करोड़ो लगा पूरे शहर मे कैमरे लगाए गए लेकिन जब जहाँ घटना घटती है वहाँ का कैमरा या तो बन्द मिलता है या खराब यही हाल रीवा की पुलिस का भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *