नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुहा कला गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां शंकर चौरसिया पिता सूर्यबली चौरसिया के पक्के मकान से चोरों ने ताला तोड़ सोने-चांदी सहित के आभूषण सहित नकदी पार कर दी। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे के आसपास की है। सुबह जब सूर्यबली चौरसिया की नींद खुली और चोरी की जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए। उन्होंने चोरी की सूचना फोन के जरिए अपने पुत्र शंकर चौरसिया को दी। जानकारी होने पर गांव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। पीडि़त शंकर चौरसिया ने बताया कि मैं अपने परिवार को लेकर कल शाम को रीवा निकल गया था। घर में हमारे वृद्ध माता-पिता मौजूद थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह आकर देखा तो घर के दरवाजों का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घटना की शिकायत थाने में कर दी है। चोर करीब चार लाख से अधिक कीमत के जेवर सहित नकदी चुरा ले गये हैं।