विंध्यभारत, रीवा
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का भलीभांति अध्ययन करके सही जवाब दर्ज कराएं। इससे आधे से अधिक शिकायतों का निराकरण हो जाएगा। संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करके विभाग की ग्रेडिंग में सुधार करें। सीएम हेल्पलाइन की 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सभी 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का 50 प्रतिशत सात दिवस में निराकृत कराएं। लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर जिम्मेदारी तय करके अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि अभी भी पीएचई, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित हैं। इनका निराकरण कर ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज कराएं। एसडीएम तत्परता से कार्यवाही कर जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि 23 से 28 सितम्बर तक विकासखण्डों में दिव्यांगों के स्वास्थ्य जाँच के नि:शुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं। बैठक में कलेक्टर ने आगामी फसल के लिए खाद की उपलब्धता, फसलों में कीट प्रबंधन, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की निगरानी तथा पेयजल स्रोतों के शुद्धिकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।