Headlines

नवोदय विद्यालय परिसर की शीघ्र बनेगी सड़क

प्राचार्य की पहल से आंतरिक सड़क के लिए 20 लाख मंजूर


सिरमौर। जिले का सिरमौर जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब ढाई दशक से आंतरिक सड़क बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए समिति के माध्यम से आंतरिक सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया जिसको गंभीरता से लेते हुए 19.99 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया गया है।समिति के माध्यम से निर्माण एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सिरमौर को बनाया गया है। 21 मार्च को बजट स्वीकृत कर दिया गया।सीएमओ द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद जून माह में टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।उक्त बाते नवोदय विद्यालय के प्राचार्य shri मनीष तिवारी ने पत्रकार धर्मेंद्र पाण्डेय से एक चर्चा में बताया।
पानी की समस्या का समाधान- प्राचार्य सितंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से समस्याओं के समाधान की पहल कर रहे हैं समिति के माध्यम से इस समस्या को हल करने के लिए 18.78 लाख रुपए स्वीकृत करवाया गया। पी एच ई को इस कार्य का जिम्मा सोपा गया। राशि हैंड ओवर कर दी गई 50 फ़ीसदी काम हो गया है, बोरवेल करवा दिए गए। एक बोरवेल में पानी निकला है,एक और बोरवेल की अनुमति मिल गई है शीघ्र ही दूसरा बोरवेल करा कर पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।
64 सीसीटीवी कैमरे – प्राचार्य श्री तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए परिसर में 64 सीसीटीवी कैमरे लगवा कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है, पूरे कैंपस की निगरानी कैमरे द्वारा की जा रही है।
फर्नीचर की व्यवस्था- नवोदय विद्यालय परिसर में फर्नीचर जर्जर अवस्था में है छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर की चाक चौबंद व्यवस्था की। मेस में भी फर्नीचर की व्यवस्था की गई। पीने के पानी के लिए दो वाटर कूलर, स्टाफ कुर्सी आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की। कुल 560 बच्चे कक्षा 6 से 12 तक में है और 50 का स्टाफ है। 12 हॉस्टल कैंपस में संचालित है जिसमें चार लड़कियों और आठ लड़कों के हॉस्टल हैं। मेस में भोजन बनाने में रसोइयों को हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए रोटी बनाने और आटा गुथने के लिए मशीन की व्यवस्था की।
साफ सफाई पर विशेष जोर – साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जाता है नियमित सफाई होती है जिसकी निगरानी की जाती है।
सौ फ़ीसदी परीक्षा परिणाम – हर वर्ष विद्यालय का 100 फीसदी परीक्षा परिणाम रहता है, यही के पढ़े बच्चे नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *