Headlines

एक ओर ना सडक़ ना नली ना पानी दूसरी ओर एयरपोर्ट की हरियाली

जगमगाते रीवा एयर्टपोर्ट से सटे चोरहटा बासिंदों के आखिर कब आयेंगे अच्छे दिन
मूलभूत सुविधाओं के लिए दरदर भटक रहे हैं वार्ड वाशी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

एक ओर रीवा शहर विकास की ओर अग्रसित दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन आंतरिक हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है एक कहावत है की हाथी के दांत दिखाने की कुछ और और खाने के लिए कुछ और ही होते हैं यह कहावत रीवा शहर के लिए इन दिनों चरितार्थ है। दरअसल मध्य प्रदेश का छठ एयरपोर्ट रीवा शहर वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा मे बन कर तैयार हुआ है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में बनी हुई है, लेकिन वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा रहने वाले आम लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, कहने को तो यह नगर निगम क्षेत्र में आता है किंतु नगर निगम की कोई भी सुविधा यहां के स्थानीय निवासियों को नहीं मिलती है।
मेन रोड से पोस्ट ऑफिस चोरहटा तक जाने वाला रास्ता आज तक बनाया ही नहीं गया, मुरूम व मिट्टी से बनी रोड बारिश का मौसम आते ही दलदल में तकदील हो जाती है जहां से वाहन लेकर निकलना तो दूर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है बरसों से लोग इस रोड के लिए तरस रहे हैं और जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधकर मेन रोड से विकास की गाथा को गिनाते हुए निकल जाते हैं, कहने को तो वार्ड क्रमांक 4 में जनता ने भाजपा के पार्षद को जिताकर नगर निगम में भाजपा का डंका बजाया था और बाद में जनता ने यह रोड बनवाने की बात रखकर उम्मीद भी लगाई थी किंतु भाजपा पार्षद भी जनता के नजरों में निठल्ला साबित हो रहा है पूरे शहर में सभी वार्डो में नगर निगम के अमृत योजना के तहत मीठे पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है जिसकी उम्मीद वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले लोग भी लगा कर बैठे थे किंतु उसे उम्मीद में भी जिम्मेदारों ने पानी फेर कर किनारे कर दिया है। और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूरे प्रदेश में विकास के ढंके के पिट रहे हैं। वाह रे विकास जनता त्रस्त और जिम्मेदार मस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *