Headlines

दुर्मन कूट धाम को संरक्षित करने जितेन्द्र मिश्र ने की उपमुख्यमंत्री से चर्चा

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया आश्वस्त – दुर्मनकूट धाम के विकास के लिए किया जायेगा प्रयास

विंध्यभारत, रीवा

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ अंतर्गत ग्राम दुआरी की पहाड़ी वादियों में स्थित दुर्मनकूट धाम के विकास और संरक्षण को लेकर भाजपा नेता जितेन्द्र मिश्र ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला से भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में मुलाकात कर विभिन्न जानकारियो से उन्हे अवगत कराया। श्री मिश्र ने उन्हें दुर्मन कूट में देवरहा बाबा की तपोस्थली के साथ विभिन्न किवदंतियों की भी जानकारी दी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उक्त दुर्मन कूट धाम के संरक्षण और धार्मिक एवम पुरातात्विक स्थल के रूप में चयन किए जाने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही दुर्मनकूट धाम का दिव्य दर्शन करने वह स्वयं पहुंचेंगे, इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी हर संभव प्रयत्न होंगे वह किए जाएंगे। इस दौरान उन्हे बताया गया कि यह दुर्मन कूट धाम चित्रकूट धाम के द्वितीय स्वरूप के रूप में स्थापित है। श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला से कहा है कि यह रीवा का अद्वितीय पर्यटन पौराणिक और आध्यात्मिक स्थल बन सकता है, बस इसे थोड़ा सा सरकारी संरक्षण की आवश्यकता है। गौरतलब है कि भाजपा नेता ने एक अभियान चलाकर देवरहा बाबा की स्मृति में वृक्षारोपण अभियान चलाया है जिसमें काफी संख्या में पेड़ पौधे भी लगवाए गए हैं, जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी भाजपा नेता जितेंद्र मिश्र एवं स्थानीय कमेटी के योगेश अग्निहोत्री, सरपंच बृजभान पटेल ने ली है। जिससे पूरे क्षेत्र को हरा भरा रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *