Headlines

जितेन्द्र मिश्र ने किया देवरहा बाबा की तपस्थली दुर्मनकूट में वृक्षारोपण

विंध्यभारत, रीवा

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के ग्राम दुआरी स्थित देवरहा बाबा की तपस्थली दुर्मनकूट धाम में भाजपा नेता जितेन्द्र मिश्र के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच बृजभान पटेल एवम उपस्थित ग्राम वासियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम समर्पित करते हुए उसके वृक्ष बन जाने तक उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लिया गया।इस अभियान के तहत आम, जामुन ,अमरूद, मुनगा नीम, सीताफल एवम करौंदा के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जितेन्द्र मिश्र ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से हम सब देश में पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचने में सफल होंगे। हम सभी का अच्छा स्वास्थ्य और सुखमय जीवन तभी संभव है जब हम अच्छे से पर्यावरण के लिए पौधे लगाएंगे। पौधे ही हमारा जीवन हैं। श्री मिश्र ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण जीवन को खत्म कर देता है। मनुष्य की उम्र घट जाती है और आदमी बीमारियों का शिकार होकर मौत के मुंह में समा जाता है। इसलिए स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल त्रिपाठी एडिटर इन चीफ विंध्य भारत, बृजभान पटेल सरपंच दुआरी, रामायण अग्निहोत्री, धीरू शुक्ला, योगेश अग्निहोत्री, चंद्रशेखर पाण्डेय, अनूप विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *