Headlines

समोसा वाले ने लडक़ी से किया मारपीटनगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा के सिरमौर चौराहे में शनिवार को समोसा खाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। जहां दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। दरअसल दो छात्राएं पहले ठेले को दरकिनार कर दूसरे ठेले में गर्म समोसा खाने के लिए चली गई। जिसके लेकर ठेला संचालक आगबबूला हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
दुर्गेश चौधरी ने बताया कि दूसरी दुकान पर समोसा खाने से नाराज दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गया। वो छात्राओं से मारपीट करने लगा। धक्का खाकर एक छात्रा जमीन पर गिर पड़ी। बीच सडक़ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई गई है। जबकि ठेला संचालक का कहना है कि चार लोग उसकी दुकान पर आए। समोसा खाने के लिए ऑर्डर दिया। जब समोसे की प्लेट लगा दी गई तो सभी बगल वाले ठेले में समोसा खाने के लिए चले गए। अमहिया थाना पुलिस के मुताबिक दो छात्राओं के साथ अभद्रता की शिकायत मिली है। मामले में पूछताछ की जा रही है। छात्राएं दूसरी दुकान पर समोसा खाने चली गई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *