प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, दिल्ली और मुंबई के लिए भी मिलेगी फ्लाइट
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी जानकारी, कहा – लोगों को मिलेंगी पर्याप्त सुविधाएं
विशेष संवाददाता, रीवा
इंतजार की घडिय़ां हो चुकी है समाप्त। रीवा का चोरहटा अब भारतीय नागरिक उड्डयन एन विभाग के मानचित्र में शामिल हो चुका है और सारी प्रक्रियाएं भी पूरी हो गई हैं। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा हवाई अड्डा का लोकार्पण वर्चुअली करेगें। यह जानकारी एक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनो से यह कयास लगाए जा रहे थे कि रीवा के इस हवाई अड्डे का लोकार्पण अगस्त के महीने में होना है लेकिन अगस्त बीतते बीतते लोग इस इंतजार में थे कि अब नई जानकारी आए। आज एक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने यह घोषणा की कि आगामी 15 सितंबर को रीवा चोर हटा हवाई अड्डे का लोकार्पण होगा। इतना ही नहीं, यह भी बताया कि शुरुआती दौर में 72 सीटर प्लेन भोपाल के अलावा दिल्ली और मुंबई के लिए भी उपलब्ध कराए जाने के प्रयास है। उल्लेखनीय है कि 400 करोड रुपए की लागत खर्च होने के बाद इस हवाई अड्डे का निर्माण कराया गया है और प्रदेश का यह 6वा हवाई अड्डा होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि रीवा से भोपाल और इंदौर की सेवाएं नियमित मिलने के साथ रीवा मुंबई और दिल्ली से भी सीधे जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की गति तेजी के साथ बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं और इसका लाभ पूरे विंध्य क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
श्री शुक्ल ने उस कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बताया कि जब वह उद्योग मंत्री हुआ करते थे और वे एक इंडस्ट्रियल मीट में शामिल हुए तो उद्योगपतियों का सबसे पहला सवाल यही था कि क्या वहां पर फ्लाइट सर्विस है। मेरे पास उसका कोई जवाब नहीं था। उसी दिन मैंने यह ठान लिया था कि रीवा को हवाई जहाज की सुविधा तत्काल उपलब्ध करानी है और रीवा में हवाई अड्डा बनना चाहिए। इसके लिए मैं लगातार प्रयास करता रहा। डेढ़ साल पहले जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे तो उन्होंने इसकी मंजूरी दी और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में हवाई अड्डे के निर्माण को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आज रीवा विश्व के हवाई नक्शे पर आ चुका है। इन्होंने यह भी कहा कि रीवा में जैसे ही हवाई जहाज चलना चालू होंगे वैसे ही प्राइवेट कंपनियां भी यहां पर अपने हवाई जहाज विभिन्न मार्गो में चलने के लिए सक्रिय हो जाएगी। इन्होंने कहा कि हवाई जहाज की सुविधा उपलब्ध होने से रीवा जिले के विकास को और तेजी से गति मिलेगी।