कोलकाता घटना के बाद अस्पतालों को लेकर गंभीर हुए प्रदेश के मुखिया निगरानी के दिए गए निर्देश
✍️शिवेंद्र तिवारी


रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में दिखी कमी के बाद अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने प्रबंधन को फटकार लगाई रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे अस्पताल परिसर का व्यवहार करने के बाद पूरा अमला हॉस्टल पहुंचा जहां वहां रहने वाले छात्र-छात्राओं से चर्चा भी की गई है अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई के संबंध में भी निरीक्षण किया जिसमें कमियां मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन को उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए है रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल सुपर स्पेशलिटी और गांधी मेमोरियल अस्पताल में 208 सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति है इसके बाद भी आए दिन अपराधी घटनाएं हो रही है अब अस्पताल प्रबंधन का कहना है की सुरक्षा कर्मियों की संख्या अब 300 की जा रही है इन सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्थित रूप से ड्यूटी लगाने के लिए भ्रमण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए हैं दरअसल कोलकाता के एक अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद आज तक उस मामले को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है कोलकाता की घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए आज रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में देर रात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में पहुंचकर वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर में बिजली की संपूर्ण व्यवस्था सहित अस्पताल परिसर में आने जाने वालों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं।

