Headlines

सोहागी में वर्षा के पानी से मकान हुए धराशायी

लोगों की गृहस्थी दबकर हुई नष्ट , घरों में घुसा तीन फीट पानी

विंध्यभारत, रीवा

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किनारे पर स्थित ग्राम पंचायत सोहागी में गत दिवस हुई तेज बारिश के कारण चारों ओर पानी भर गया । पहाड़ के किनारे निचले हिस्से में यह आबादी होने के कारण बरसाती पानी से लोगों के घर ध्वस्त हो गए। भारी संख्या में कच्चे मकान गिरे, लोगों की आर्थिक क्षति हुई किंतु कोई हताहत नहीं हुआ ।
ग्राम पंचायत सोहागी के सरपंच शेषमणि मिश्रा, सचिव मनपूरन ने बताया कि सोहागी पहाड़ से नीचे आने वाले बरसात के पानी का प्रवाह इतना तेज था कि सोहागी ग्राम के वार्ड क्रमांक 2,11, 15,16,17,18 मे पानी भर गया , जिससे घरों में रखे लोगों के दैनिक उपयोग की वस्तु में नष्ट हो गई। लगभग 100 से अधिक कच्चे मकान धराशाई हुए और मलवे में गृहस्थी का सारा सामान दबाकर नष्ट हो गया।
उल्लेखनीय है कि सोहागी ग्राम पंचायत का अधिकांश हिस्सा पहाड़ के नीचे के बसा है जहां हर वर्ष बरसात का पानी पहाड़ से तेजी के साथ नीचे आता है और घरों में घुसकर तबाही मचा देता है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सोहागी ग्राम की प्रमुख सडक़ के ऊपर 3 फीट से ज्यादा पानी तेजी से बह रहा था। जहां पक्के मकान बने हैं उनके घरों में भी दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। कच्चे मकान तो पानी के वेग से धराशाई हो गए। ग्राम पंचायत सोहागी में वर्षा से पीडि़त लोगों में हाहाकार की स्थिति बन गई है। सरपंच शेषमणि मिश्रा ने कहा है कि सोहागी ग्राम में प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में यह समस्या आती है और यहां के लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है इसके लिए यहां पर पहाड़ के किनारे निचले हिस्से में एक बड़ा नाला बनाया जाए जिससे बरसात का पानी सीधे नदी की ओर जा सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आए दिन सोहागी ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग अतिवृष्ट से तबाह होते ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *