Headlines

ताइवान के पर्यटकों ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण

विशेष संवाददाता, रीवा

महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी की प्रसिद्धि देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है वी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से निर्मित व्हाइट टाइगर सफारी अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है। ताइवान से आए 18 विदेशी पर्यटकों ने आज टाइगर सफारी का भ्रमण किया और सफेद शेर के साथ बब्बर शेर, बंगाल टाइगर व अन्य वन्य प्राणियों को देखकर रोमांचित हुए। वन मण्डलाधिकारी सतना ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी की विदेशों में पहचान मिलने के लिए इसे वाराणसी से खजुराहो पर्यटन रूट में शामिल किया गया है ताकि विदेशी सैलानी भी इसे देख सकें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। ताइवान के पर्यटक ने व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करने के उपरांत कहा कि मैं इसे देखकर रोमांच से भर गया हूँ। इतने करीब से सफेद शेर और अन्य वन्य प्राणियों को देखना मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि व्हाइट टाइगर सफारी के निर्माण के दौरान यह माना जा रहा था कि खजुराहो और बनारस के बीच का यह जू सेंटर एक बड़े आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगा। इसके लिए तेजी से प्रयास भी हो रहे हैं। खजुराहो बनारस के बीच होने के कारण लोग आ भी रहे हैं। लेकिन इस दौरान सडक़ मार्ग व्यवस्थित न होने के कारण कई बार पर्यटक केवल इस बात पर खिन्नतर प्रकट करते हैं कि ऐसे आकर्षक और पर्यटक स्थल के लिए पर्याप्त आवागमन के संसाधन होने चाहिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वन्य प्राणियों की संख्या में दिनों दिन प्रगति हो रही है इसके अलावा बाहर से और भी वन्य प्राणियों के यहां लाए जाने के प्रयास भी किया जा रहे हैं। लिहाजा निश्चित तौर पर मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीआरपी रेटिंग बढ़ेगी और यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *