Headlines

अब सुपर 100 की परीक्षा में भी लग गए गड़बड़ी के आरोप रीवा से चयनित हुए हैं सर्वाधिक 58 छात्र, चर्चाओं में मार्तंड स्कूल क्रमांक -1 की परीक्षा

राज्य ओपन परीक्षा के संचालक ने आरोपो को नकारा
13 जिलों से एक भी छात्र का नहीं हुआ है, भोपाल- इंदौर भी रहे पीछे

विशेष संवाददाता, रीवा

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 कोचिंग में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम सामने आते ही गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। तीन दिन पहले जारी परीक्षा परिणाम में रीवा जिले से 58 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें भी अधिकतर विद्यार्थी एक ही परीक्षा केंद्र के हैं। पूरे प्रदेश भर में इस मामले की चर्चा है। वहीं परीक्षा आयोजक संस्था राज्य ओपन मुक्त परिषद के संचालक द्वारा यह कहा जा रहा है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
गौर तलब है कि इस परीक्षा में 304 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि 13 जिलों से एक भी विद्यार्थी का चयन नहीं हुआ है। अन्य केंद्रों के सफलता औसत से कहीं अधिक विद्यार्थियों के चयन पर अभिभावकों ने प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
विदित हो कि सुपर 100 प्रवेश परीक्षा सात व आठ जुलाई को 52 जिलों में आयोजित की गई थी। सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में 14545 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 10796 शामिल हुए थे। सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का परिणाम बीते गुरुवार को ही घोषित किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा में 304 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। रीवा में परीक्षा के लिए दो केंद्र मार्तंड स्कूल क्रमांक एक व क्रमांक दो को बनाया गया था।
सबसे ज्यादा सफल विद्यार्थी मार्तंड स्कूल क्रमांक-एक के
दोनों केंद्रों से कुल 58 छात्रों का चयन हुआ है यानी रीवा जिले के विद्यार्थियों का चयन कुल विद्यार्थियों की संख्या के मान से काफी अधिक है। इसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी मार्तंड स्कूल क्रमांक-एक के हैं, जबकि प्रदेश के 13 जिलों से एक भी विद्यार्थी का चयन नहीं हुआ है। इसमें भी रीवा जिले के मार्तंड क्रमांक एक के चयनित कुछ विद्यार्थियों के रोल नंबर आगे-पीछे बताए जा रहे हैं। अभिभावकों व विद्यार्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है, जिससे योग्य विद्यार्थियों को सीट मिल सके।
निशुल्क कोचिंग व आवासीय सुविधा मिलेगी चयनित अभ्यर्थियों को
मप्र सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए सुपर 100 योजना संचालित की जाती है। राज्य ओपन मुक्त परिषद द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि भोपाल व शासकीय मल्हराश्रम उमावि इंदौर में प्रवेश दिया जाता है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को जेईई, नीट व क्लैट की परीक्षा की कोचिंग व आवासीय सुविधा नि:शुल्क रहती है।
चयनित विद्यार्थियों की यह थी स्थिति
जिला शामिल छात्र चयनित
रीवा 766। 58
भोपाल 226 22
भिंड 184। 15
सागर। 265 14
इंदौर 344 16
छतरपुर 525 20
सतना 574 17
कोई गड़बड़ी नहीं हुई : तिवारी
यह प्रतियोगी परीक्षा है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। रीवा में कोचिंग अधिक है, इसलिए सफल विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। इस परीक्षा में चयन के प्रतिशत के आधार पर भोपाल प्रथम स्थान पर है। भिंड दूसरे व तीसरे स्थान पर सतना जिला है। रिजल्ट जारी करने के पहले सघन परीक्षण भी किया जाता है।
पीआर तिवारी,
संचालक, राज्य ओपन मुक्त परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *