Headlines

चर्चित पथरिहा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, 17 के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मऊगंज जिले के चर्चित पथरिहा हत्याकांड के फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 13 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे। चार आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने बीती रात पथरिहा गांव में दविश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया अभी इस मामले मे एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिहा गांव मे वर्ष 2020 होली के दिन दो पक्षों के बीच हुऐ विवाद में आरोपियों ने मासूम चमन सिंह की हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का निवासी चमन सिंह होली का त्यौहार मनाने अपने मामा के घर जमुहरा गांव आया था। पथरिहा मोड़ में दुकान संचालित करने वाले ममरे भाई को खाना पहुंचाने गया था तभी ममेरे भाई और साकेत परिवार के बीच विवाद होने लगा तो चमन सिंह बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने लोहे की राड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ 302 307 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।
चार आरोपी फरार चल रहे थे जिनके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। हत्या के आरोपियों के घर रात में मऊगंज पुलिस ने दविस दिया तो आरोपी रामसिरोमण साकेत,राम विशाल साकेत,गुड्डू उर्फ गड़ासा उर्फ प्रभाकर साकेत घर मे सोते मिले। पुलिस ने तीनो आरोपियों को सोते समय दवोच लिया।
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय तथा एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और पुलिस स्टाफ के साथ बहुचर्चित चमन सिंह हत्याकांड के 4 वर्ष से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *