पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के आसपास शाम होते ही शराबियों का लगता है जमावड़ा
कप्तान का हांका अभियान बंद, सड़क पर शराबियों की धमाचौकड़ी
शिवेंद्र तिवारी

रीवा समाचार/
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस रीवा में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक कह दिया था कि अवैध नशे और अपराध पर अंकुश लगाया जाए ! संबंधित विभाग कितना सफल हुए ये तो डिप्टी सीएम ही जाने….. ? परन्तु उप मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौक की शराब दुकान और रीवा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने के हालत देखकर तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नाफरमान अफसरों को मिलने वाली महिनवारी चढ़ौत्ररी के संरक्षण में ही अवैध कारोबार रीवा में संचालित हो रहे हैं….. !
सुत्र बताते हैं कि सिंडिकेट में शामिल सिरमौर चौराहा शराब दुकान से पुरे शहर में अबैध शराब की निकासी कर पैकारी करने वालों तक गली गली शराब वालवेश नामक व्यक्ति की देखरेख में पहुंचाई जा रही है वालवेश ने अपने अवैध कारोबार के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को उड़नदस्ता टीम में शामिल कर रखा है! इन्हीं युवाओं के भारोसे अनगिनत अवैध शराब की दुकानें हर मोहल्ले की गली गली खुली हुई है! वालवेश सिरमौर चौराहा शराब दुकान के ठेकेदार का खास गुर्गा बताया जा रहा है ! सुत्र बताते हैं कि आबकारी और पुलिस को हर महीने चढौत्री यही पहुंचाने जाता है ! इसी कारण आबकारी एवं पुलिस विभाग में इसका अच्छा याराना है!
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भी शाम होते ही शराबियों की जद में आ जाता है कार्यालय के आस-पास अपराधिक किस्म के युवाओं का जमावड़ा अक्सर देखा जा सकता है ! सिरमौर चौराहा शराब दुकान के आप-पास अघोषित आहते खुले हुए हैं! यहीं पर खड़े होकर लोग शराब पीने लगते हैं नशेड़ी एवं अपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा शाम होते ही कभी भी देखा जा सकता है एक से बढ़कर एक नशेड़ी ,अपराधी यहां धमाचौकड़ी करते हुए नजर आ जाएंगे ! यही नशेड़ी एवं अपराधिक किस्म के युवक अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते हैं यही कारण है कि गोली चालान , लुट की वारदात , एवं मुंह में कपड़ा बांध कर मारपीट के घटनाओं में ईजाफा होता जा रहा है ! डिप्टी सीएम का निर्देश भी यहां कमजोर नजर आता है जिस कारण रीवा में अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है !