Headlines

संसद में उठा रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन का मुद्दा

रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने रखी मांग, कार्य जल्दी शुरू कराये जाने का किया आग्रह

विशेष संवाददाता, रीवा

लोकसभा संसद में आज एक बार फिर रीवा-मिर्जापुर वाया हनुमना रेलवे लाइन का मुद्दा उठा। यह मामला शून्यकाल के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने उठाया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि इस रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ शुरू कराया जाये। इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि एक लंबे अर्से से रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन के स्थापना की मांग की जाती रही है। चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठता रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान यह जानकारी दी गई थी कि रेलवे लाइन बिछाने के लिये डीपीआर बन गई है और रेलवे मंत्रालय इसका परीक्षण करा रहा है। तबसे यह मामला ठंडे बस्ते में दबा रहा। अब यह उम्मीद पाई जा रही है कि लोकसभा में मामला उठने के बाद रीवा-मिर्जापुर बाया हनुमना रेलवे लाइन निर्माण मामले को गति मिलेगी।
बचेगा पांच घंटे का समय
वर्तमान में काफी संख्या में लोग बनारस जाने के लिये पहले रीवा-दिल्ली ट्रेन से प्रयागराज तक जाते हैं फिर उसके बाद बनारस के लिये गाड़ी पकड़ते हैं। ऐसे में उन्हें कुल मिलाकर 8 से 9 घंटे तक का सफर करना पड़ता है। यदि वहीं यह रेल लाइन सीधे तौर पर बन जाती है तो रीवा से लेकर हनुमना तक के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और वह तीन से चार घंटे का सफर कर बनारस और रीवा की दूरी तय कर सकते हैं। इसके अलावा मुम्बई से चलकर बनारस से लेकर पटना तक जाने वाले यात्रियों का भी कुछ हद तक समय बचेगा वहीं प्रयागराज के ट्रैक को भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *