शिवेंद्र तिवारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पाण्डेय के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पुलिस ने खटखरी बाजार मे नशीले कारोबार मे लिप्त पुराने तस्कर को किया रंगे हाथ गिरफ्तार ।
मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30मई 2024 को विश्वस्त मुखविर से सूचना मिली कि खटखरी के शुक्रवारी बाजार मे अवैध नशीले कारोबार का पुराना तस्कर राधे श्याम गुप्ता मोतीलाल गुप्ता निवासी ग्राम खटखरी के शुक्रवारी बाजार मे अपने जूता चप्पल की दुकान मे अवैध नशीला कफ सिरप काफी मात्रा मे रखकर अपने पुत्र विकास गुप्ता के साथ बिक्री कर रहा है सूचना पर वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन मे संयुक्त टीम द्वारा खटखरी बाजार मे दबिश दिये जाने पर विकास गुप्ता मौके से भाग गया तथा उसके पिता राधे श्याम गुप्ता निवासी खटखरी को नशीले कफ सिरप के साथ दुकान से गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करने पर पप्पू उर्फ रजनीश शुक्ला निवासी ग्राम रकरी थाना मऊगंज से नशीले कफ सिरप खरीद कर अपने पुत्र विकास गुप्ता के साथ मिलकर बिक्री करने की बात बताया है । राधे श्याम गुप्ता व उसके पुत्र विकास गुप्ता के विरूद्द पूर्व मे भी नशीले कफ सिरफ की बिक्री किये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
गिरप्तार आरोपी- 1- राधे श्याम गुप्ता मोतीलाल गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम खटखरी थाना शाहपुर जिला मऊगंज
घटनाप्रयुक्त जप्त मशरूका – (1) 36नग नशीले कफ सिरप की शीशिया कीमती 6120 रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी उप निरी बी. सी. विश्ववास, सउनि अजय पाण्डेय , आरक्षक विवेकानन्द यादव, कुन्जल रावत, एजाज आलम, धर्मराज प्रजापति, धर्मराज यादव , कार्तिक सिहं, सर्वेश, अंकित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रहीं ।

