Headlines

सीधी से रीवा आ रही बस गाय को बचाने के चक्कर में पलटी

एक युवती सहित बस ड्रायवर, कंडेक्टर को आई चोंट
बदवार के पटेल ढ़ावा के पास की घटना
घायलों को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सीधी से रीवा की तरफ चली आ रही नफीस ट्रेवल्स की बस बदवार में पलट गई बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस सीधी से रीवा होकर सूरत जा रही थी हादसे में एक युवती सहित बस ड्राइवर और कंडक्टर को चोट आई है। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा करीब मंगलवार की शाम 4 बजे हुआ बस में ठसाठस सवारी भरी हुई थी नफीस ट्रेवल्स की बस सीधी से रीवा की तरफ जा रही थी बस जैसे ही गुढ़ बदवार की सीमा के पास पटेल ढाबा के पास पहुंची तभी सामने से गाय आ गई। बस की रफ्तार ज्यादा थी गाय को बचाने की ड्राइवर ने कोशिश की लेकिन सामने एक युवक पैदल बाइक लेकर जा रहा था बाइक को चपेट में लेते ही बस सडक़ के किनारे पलट गई इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। और बस पलट गई बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई जहां इसकी सूचना तुरंत गुढ़ पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच गई। और तुरंत ही एंबुलेंस को भी सूचना दी गई जहां तुरंत घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंची हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। तीन लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। इसमें एक युवती और ड्राइवर, कंडक्टर शामिल है जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *