Headlines

कम्प्यूटर से गांव का मूल नक्शा गायब, किसानों की बढ़ रही परेशानी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

जिले के भू अभिलेख शाखा द्वारा तहसील जवा के ग्राम बम्हना का ऑनलाइन मूल नक्शा गायब होने से कम्प्यूट्रीकृत मूल नक्शा से बंचित किसानों में मायूसी छाई हुई है।आपको ज्ञात हो कि पूरे मध्यप्रदेश में शासन स्तर से सभी कृषकों को अपने जमीन के रकवा का नक्शा ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत कराये जाने का प्रावधान किया गया है, जिससे कृषकों को सहजता से यह सुविधा उपलब्ध हो सके।लेकिन इसके ठीक विपरीत कार्य बम्हना पटवारी हल्के का है,जिसका आज तक मूल नक्शा ही ऑनलाइन नही हो पाया और त्रुटिपूर्ण नक्शा ऑनलाइन दर्ज किया गया है।इस अन्यायपूर्ण रवैये से कृषकों को नवीन मूल नक्शे से बंचित होना पड़ रहा है, जिसकी प्रशासन द्वारा सुध नही ली जा रही है और गांव के पूरे किसान अपनी भूमि के नक्शे के लिये दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। तथा आये दिन जमीन संबंधी आपसी व सरहदी कृषकों का विवाद बना रहता है,और लोग परेशान रहते है।उक्त संबंध में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है उक्त समस्या के प्रति गंभीरता से लेते हुए बम्हना गांव का तत्काल मूल नक्शा ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्राम/सर्वर पर दर्ज कराया जाय, ताकि कृषकों को सहजता से यह सुविधा मुहैया हो सके। मांगकर्ताओ में बलराम प्रसाद दुबे दुबे, रामसजीवन मिश्रा, रुद्रनारायण तिवारी, रामचंद्र तिवारी, सतानंद मिश्रा, भोलानाथ मिश्र, कमलनयन द्विवेदी आदि ने मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *