नगर प्रतिनिधि, रीवा। जिले के जवा थाना अंतर्गत कुसमेदा में ग्रामीणों ने देखा कि एक दो माह की नवजात बच्ची सडक़ पर रो रही है ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल जवा थाने में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर बच्ची को अपने साथ थाने ले गई जहां 2 माह की बच्ची की देखभाल की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार ऐसा कृत्य किसने किया है।
भूख प्यास से तड़प तड़प कर रो रही थी- दरअसल, यह मामला 17 जुलाई 2024 का है। जहा कुसमेदा में अज्ञात मां ने अपनी दो मां मासूम को सडक़ किनारे छोडक़र लापता हो गई ऐसे में भूख प्यार से तड़प रही बच्ची की गुहार ग्रामीणों ने सुनी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां की ममता के साथ बच्ची को थाने ले गई। और पूरा स्टाफ बच्ची की देखरेख में है। साथ ही 2 माह की बच्ची कि मां का पता भी लगाया जा रहा है 17 जुलाई की इस घटना ने रीवा जिले को झकझोर कर रख दिया जब पता चला कि रीवा जिले के जवा में एक सडक़ के किनारे दो माह की मासूम भूख प्यास से तड़प कर रो रही है ऐसे में ग्रामीण ने पहल की बच्ची को गोद में उठाया उसे शांत कराते हुए इस घटना की जानकारी पुलिस को दी ऐसे में पुलिस मां बन पहुंची और बच्ची की देखरेख कर रही और पता लग रही है कि आखिरकार ऐसा कृत्य किसने किया।
रोड के किनारे पड़ी मिली दो माह की बच्ची
