विशेष संवाददाता, रीवा
भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन इन दिनों घुटनों की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती थे। कुलदीप के घुटनों का सफल ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि कुलदीप के क्रिकेट की शुरुआत रीवा डिविजन से प्रमुख गेंदबाज के रुप में हुई थी। अब वह रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रदर्शन करते है।
इस संबंध में हमारे सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रीवा के कुलदीप सेन के घुटनों का सफल ऑपरेशन हो चुका है इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, अभी घुटने की सफल सर्जरी हुई है। आपका आशीर्वाद चाहिए मैं जल्द ही मैदान पर वापसी की कोशिश करूंगा।