Headlines

नगर निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली आयुक्त रीवा ने, ली पूरी जानकारियां, सिरमौर चौराहे का फ्लाई ओवर चालू हो जाएगा 15 अगस्त को

गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय में निर्माण कार्य पूरा करें : जामोद
अधिकारियों को चेतावनी- लापरवाही पाई गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें

विशेष संवाददाता, रीवा

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने नगर निगम क्षेत्र रीवा में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि तकनीकी अधिकारी निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। शहर के निर्माण कार्यों को निर्धारित की गई समय सीमा में पूरा कराएं। शहर में सीवर लाइन के निर्माण के लिए क्षतिग्रस्त सडक़ों का तत्काल सुधार कराएं। सीवर लाइन निर्माण के लिए मार्च 2025 की समय सीमा तय की गई है। अभी 367 किलोमीटर सीवर लाइन निर्माण में केवल 115 किलोमीटर का कार्य पूरा हुआ है। हर माह की प्रगति का लक्ष्य तय करके उसके अनुरूप कार्य पूरा कराएं। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य भी तेजी से पूरे करें। आयुक्त नगर निगम अजगरहा के प्रस्तावित एसटीपी के लिए एक सप्ताह में जमीन का चिन्हांकन कराएं। बिछिया, विवेकानंद नगर तथा एजी कालेज के निर्माणाधीन एसटीपी का काम भी तेजी से पूरा कराएं।
कमिश्नर ने कहा कि अमृत-2 योजना के तहत 12 बड़ी टंकियों तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम जारी है। इन टंकियों में ग्रिड सिस्टम बनाएं। आयुक्त नगर निगम निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। कमिश्नर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सभी स्वीकृत कार्य तत्काल स्वीकृत कराएं। मेडिकल कालेज के आवासीय परिसर की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। आवासीय भवनों का निर्माण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कराएं। सिविल लाइन में स्वीकृत एफ टाईप आवासों का निर्माण पूर्व से निर्मित बहुमंजिला आवासों के समीप कराएं। कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक के फ्लाई ओवर का निर्माण 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा करा दें। बैठक में प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि अमृत-2 योजना से शहर के दो बड़े तालाबों में सुधार का कार्य किया जा रहा है। कायाकल्प योजना से 22 सडक़ों का निर्माण स्वीकृत किया गया था। इनमें से 12.62 किलोमीटर बीटी रोड तथा 9.12 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण पूरा किया जा चुका है। तीन सडक़ों का निर्माण सीवर लाइन का कार्य पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा। बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण संजय खांडे, मुख्य अभियंता पीआईयू जेएस बघेल, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन पीके सिंह, कार्यपालन यंत्री सेतु वसीम खान, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राजेश सिंह तथा एचके त्रिपाठी, उपायुक्त डीएस सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *