Headlines

एसजीएमएच में मरीजों के साथ भावनात्मक जुड़ाव को लेकर हुई कार्यशाला, मरीज को मानसिक तनाव से मुक्त रखें चिकित्सक : डॉ सुनील

विंध्यभारत, रीवा

मरीजों की सेवा में दिन रात तत्पर रहने वाले चिकित्सक, तनाव रहित मरीजों के की सेवा कर सकें तथा चिकित्सक और मरीज़ के बीच भावनात्मक लगाव भी बना रहे , इस बात को मद्देनजऱ रखते हुए श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा में 15 जुलाई को मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में अधिष्ठाता डॉ सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्यवक्ता डॉ प्रिया सोनपार रही। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक यूजी एवं पीजी के छात्र मौजूद रहे। इस दौरान इन छात्रों को पीडि़त मानवता की सेवा करने अनेकों टिप्स भी दिए गए, ताकि चिकित्सको को मरीज़ की सेवा करने में आसानी हो सके और तनाव मुक्त होकर सेवा दें सके। साथ ही मरीजों को भी मानसिक तनाव से मुक्त रहने की सलाह दे सके।
कार्यशाला की समन्वयक फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा सिंह रही। इनके अलावा फिजियोलॉजी विभाग के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। जिसमें डॉ अमिता सिंह, डॉ शैलजा तिवारी, डॉ संतोष पाठक, संदीप कांवले एवं डॉ पवन प्रताप कौरव, आदि चिकित्सको का इस कार्यशाला को सफल बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से संजय गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा एवं मानसिक रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निमिषा मिश्रा, डॉ सुनील आहूजा एवं डॉ दिवाकर की भी उपस्थिति अहम रही..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *