रिश्ते के मामा ने भांजी की हत्या कर निर्माणाधीन नहर में दफना दिया था शव
2आरोपी के निशानदेही पर से मृतका का मोबाइल बरामद, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
विशेष संवाददाता, रीवा
हरदिहा गांव में हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने पूरे घटनाक्रम को बताया तथा यह भी बताया कि किशोरी शादी को लेकर जिद कर रही थी, इस दौरान उसने रेप के आरोप में फंसा देने की धमकी भी दी थी जिससे गुस्से में आकर उसने किशोरी को मार डाला। उधर मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्दिहा 1054 गांव में कक्षा दसवीं के छात्रा की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है । वारदात को अंजाम देने वाले रिश्ते के मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है।
आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल और सिम कार्ड जप्त किया है। इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्दिहा 1054 निवासी कंचन साकेत पिता रंजीत साकेत उम्र 16 वर्ष का 30 मई की सुबह नहर के गड्ढे में दफनाया हुआ कंकाल में तब्दील शव मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात से जुड़े हर साक्ष्य एकत्रित करने के बाद में मुख्य संदेही और रिश्ते के मामा मुकेश साकेत उर्फ लाली पिता श्रीनिवास साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर हिनौती थाना गढ़ जिला रीवा को पुलिस द्वारा लाकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से की गई पूछताछ में आरोपी मुकेश साकेत ने बताया की मृतिका और उसके बीच दो वर्ष से संबंध थे। विगत 12 -13 मई कि दरमियानी मध्य रात्रि में आपस में मिलने की बात तय हुई थी। आरोपी तय समय पर मृतका से मिलने के लिए गया जहां मृतिका के घर के पास खेत में आरोपी से घटनास्थल पर मिलने पहुंचे थी मृतका आरोपी से भागने व शादी करने की जिद करने लगी। आरोपी द्वारा भागने और शादी करने से इनकार करने पर मृतका शोर मचाने लगी। जिससे आरोपी द्वारा आवेश में आकर मृतिका का मुह एवं गला दबाकर हत्या कर शव को घर से करीब 200 मीटर दूर निर्माणाधीन नहर में दफना देना स्वीकार किया गया।
आरोपी मुकेश साकेत उर्फ लाली की निशान देही पर पुलिस द्वारा मृतिका का मोबाइल फोन और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़ों को जप्त किया गया। आरोपी मुकेश साकेत द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अंधी हत्या का खुलासा करने में नईगढ़ी थाना प्रभारी एसके द्विवेदी , उपनिरीक्षक आरती वर्मा , उपनिरीक्षक उपेंद्रनाथ तिवारी, उप निरीक्षक यूवी सिंह , सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चतुर्वेदी , प्रधान आरक्षक आनंद मणि अग्निहोत्री, आरक्षक सूरज तिवारी , आरक्षक सुजीत शर्मा , आरक्षक वीरभद्र प्रताप सिंह ,आरक्षक अमित कुमार पांडे, आरक्षक रविंद्र कुशवाहा , आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला, आरक्षक पंकज शुक्ला, आरक्षक प्रदीप यादव , आरक्षक धर्मराज प्रजापति, आरक्षक कार्तिकेय सिंह परिहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।