शिवेंद्र तिवारी

विधानसभा प्रश्न के बाद अमिरती तालाब का हुआ सीमांकन
➖➖➖➖
अतिक्रमणकारियो में मचा हड़कंप 100 से अधिक अतिक्रमणकारी हुए चिन्हित
➖➖➖➖
पांच सदस्यीय राजस्व विभाग की टीम ने किया सीमांकन
➖➖

रीवा- मंनगवा।।
मंनगवा के अमिरती तालाब में चारों तरफ अवैध अतिक्रमण था जिसे देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न लगाया जिसकी जानकारी दिनांक 18, 7 2024 को विधानसभा में उपलब्ध कराई जाएगी तालाब पर अवैध अतिक्रमण कैसे हुआ एवं अतिक्रमणकारियों का पट्टा कैसे बन गया इसकी जानकारी हमें उपलब्ध कराये और तालाब का सीमांकन करें विधानसभा में प्रश्न लगने से राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया अमिरती तालाब का सीमांकन हुआ जिसमें तालाब की बेसकीमती जमीन पर गगनचुंबी इमारत बनाने वाले अतिक्रमणकारी चिन्हित हुए सबसे अधिक अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं प्रशासन ने आज राजस्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम गठित कर तालाब का सीमांकन कराया तब तालाब की वास्तविक जमीन का पता लगा और अतिक्रमणकारियों भी चिन्हित किया गया सभी अतिक्रमणकारियोा को मकान हटाने एवं तालाब को खाली करने के नोटिस दी जाएगी

करोड़ों रुपए की बेस कीमती जमीन पर 100 से अधिक लोगों का है कब्जा
➖➖➖➖➖
अमिरती तालाब रकवा नंबर 80/ 1 में जो कि नगर पंचायत मंनगवा के मार्केट के बीच में है यहां पर 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों द्वारा गगनचुंबी इमारत बनाई गई है यह तालाब की जमीन काफी बेसकीमती है राजस्व विभाग के अधिकारियों से साठ गांठ करके अतिक्रमणकारियो द्वारा पट्टा बनवा लिया गया था जिससे पट्टा निरस्त करने के लिए विधानसभा में प्रश्न लगाया गया और तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने यह भी पूछा कि किस अधिकारी के माध्यम से तालाब की जमीन पर पट्टा दिया गया क्या तालाब की जमीन की नैवियत बदले पट्टा दिया जा सकता है और दिया गया तो क्यों दिया गया किसके आदेश पर दिया गया विधानसभा प्रश्न के बाद हड़कंप तो मचा है भारी पुलिस बल के साथ तालाब का सीमांकन हुआ अवैध अतिक्रमणकारी चिन्हित हुए अब देखना है कि प्रशासन कितना जल्दी तालाब को आक्रमणकारियों से मुक्त करा पाता है इस मौके पर राजस्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम उपस्थित रही।