Headlines

बारिश के पहले नहीं बन पाई शहर की सड़क,दलदल में तब्दील,पैदल निकलना भी मुश्किल…

शिवेंद्र तिवारी

सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर खोदी गई थी सड़क,धीमी गति से चल रहे कार्य के कारण लोग परेशान।

सतना। शहर में करोड़ों की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट और सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के पहले सड़क तैयार न होने से पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। वाहन तो दूर पैदल निकलना दूभर हो गया है।

दलदली सड़क पर फिर धंसा ट्रक,पूरे शहर में सीवर लाइन का अभिशाप अब बरसात में स्मार्ट सिटी की सड़कों में बारिश के मौसम में और भी भयावय होता जा रहा है। दरअसल महीनों पहले सीवर लाइन के लिए खोदी गईं कई सड़कों का रेस्टोरेशन नगर निगम द्वारा अब तक नहीं करवाया गया है जिसके – कारण जानलेवा खाईयों में तब्दील सड़कों पर आम लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इसके अलावा वाहनों के धंसने से माए दिन संबंधित मार्गों पर घंटों तक यातायात अवरूद्ध रहता है । ऐसी ही स्थिति बुधवार को नजीराबाद डाली बाबा मार्ग पर एक रोड के गड्डों में ट्रकों एवं अन्य वाहनों के धसने के कारण करीब 5 घंटे तब तक रही जब तक संबंधित वाहनों को गड्डों से निकाल नहीं लिया गया। हासिल जानकारी के अनसार उक्त मार्ग पर सुबह सात से दोपहर करीब 12 बजे से रोड के गडदें में धंसे दो ट्रकों का बमुश्किल से निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *