Headlines

13 वर्ष की नौकरी, अब महिला दर-दर भटक रही-

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के.पी. कुर्मवंशी ने प्रेस


विज्ञप्ति में बताया कि श्रीमती बतसिया देवी, दैनिक वेतन भोगी लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी के पत्र क्रमांक 7106 दिनांक 26.09.2003 द्वारा कार्य पर तीन दैनिक वेतन भोगी मनमोहन सिंह एवं श्रीराम भूषण मिश्रा कार्य पर रखा गया था। जिसमें श्रीमती बतसिया देवी को अवैध बताकर सेवा से पृथक कर दिया गया और दो अन्य कर्मचारी आज भी स्थायी कर्मी के रूप में कार्य कर रहे है। कुर्मवंशी ने यह भी बताया कि कई पत्र सुरेश धाकड़ राज्य मंत्री लोक
निर्माण एवं माननीय रामखेलावन पटेल राज्य मंत्री, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण स्वतंत्र
प्रभार मध्यप्रदेश शासन के द्वारा भी सेवा में रखने के निर्देश दिये इसी आधार पर मुख्य अभियंता
लोक निर्माण विभाग रीवा परिक्षेत्र के आदेश क्रमांक / 549 दिनांक 04.05.2022 द्वारा कार्यपालन
यंत्री लोक निर्माण सीधी संभाग सीधी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग सीधी को बैठक में बुलाया गया किन्तु एक बार भी समिति की बैठक में उपस्थित नही हुये ना ही कोई लिखित कारण बताया गया। इस संबंध में सुरेश धाकड़ राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों की अन्देखी कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कुर्मवंशी ने कहॉ कि मुख्य अभियंता लोक निर्माण रीवा परिक्षेत्र रीवा की नई पदस्थापना हुई है। उन्होंने अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग रीवा को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है। श्रीमती बतसिया देवी अत्यंत गरीब परिवार की सदस्य है उनके जीवन यापन करने का दूसरा कोई सहारा नही है। उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमती बतसिया देवी को पुनः दैनिक वेतन भोगी के आधार पर रखने के निर्देश जारी किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *