Headlines

थाना लौर पुलिस द्वारा 24 घंटे में नाबालिग लड़की को किया दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज श्री अनुराग पाण्डेय तथा अनु. अधि. (पु.) मऊगंज सुश्री अँकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे थाना लौर क्षेत्र से गुमशुदा किशोरी को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

विवरणः,
दिनाँक 25.06.24 को एक नाबालिक 15 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए कहीं गुम हो जाने की सूचना दर्ज होने पर, सूचना पर गुम इंसान एवं धारा 363 ता.हि. के तहत अपराध का पँजीयन कर गुमशुदा बालिका की सरगर्मी से पता तलाश करते हुए दिनाँक 26.06.24 को दस्तयाब किया गया, जिससे महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूँछताँछ कर कथन लेख किए गए एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर धारा 164 जा.फौ. के तहत कथन कराए गए, पूँछताँछ उपरांत किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटित नहीं होना पाए जाने पर दस्तयाबशुदा बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है।

Shivendra Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *