नशा मुक्ति का संकल्प लेकर घर से निकले गरीब ब्राम्हण के साथ ताला पुलिस ने की थी मारपीट , मगर अब तक नही मिला इंसाफ
मैहर की ताला पुलिस की कार्यशैली इन दिनों सवालो के घेरे में है आएदिन एक न एक खबर सामने आ रही जिसमे फरियादी पुलिस से परेशान नजर आ रहा है
कुछ दिन पहले कि ही बात है जब एक सीसीटीवी सामने आया जिसमे साफतौर पर वर्दी रौब दिखाते दो पुलिसकर्मी नजर आए पर कार्यवाही खानापूर्ति तक ही सीमित रही आज एक ओर मामला प्रकाश में आया है अब देखना दिलचस्प होगा कि अब क्या होगा।
क्या है पूरा मामला
मामला ताला थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ का हैं जहा रामगढ़ निवासी रामनिवास मिश्रा नशे को खत्म करने के लिए आमजन के बीच नशा मुक्ति का संकल्प लेकर पहुचे थे इसके लिए इन्होंने अनशन भी किया ताकि गांव गांव शराब पैकारी बंद हो सके इसके साथ ही सितम्बर 2023 में थाना ताला में ज्ञापन दिया ताकि अवैध शराब बिक्री पर रोक लग सके मगर ताला पुलिस शराब छोड़ मिश्रा जी को रोकना शुरू कर दिया इतना ही नही बीच बाजार चंदन मुंशी समेत कई पुलिसकर्मियों ने मारपीट की जिसमे मिश्रा जी घायल हुए थे जिसके मेडिकल रिपोर्ट भी मौजूद हैं मगर इस मामले को लेकर जिले के आला अधिकारियों के दरवाजा गरीब ब्राम्हण ने खटखटाया पर इंसाफ आज तक नही मिला थाना प्रभारी बंजारे के राज में उन्ही के पुलिसकर्मियों ने ब्राम्हण रामनिवास की बेरहमी से पिटाई की मगर किसी भी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नही हुई आज एक बार फिर मिश्रा जी एसडीओपी कार्यालय पहुचे जहा पर पहुचकर एक आवेदन दिया और ताला में पदस्थ विवादित पुलिसकर्मी को हटाने की मांग है।
मैहर जिले में पुलिस की छवि धूमिल कर रहे पुलिसकर्मियों पर आखिर कार्यवाही क्यों नही हो रही है जांच रिपोर्ट होने के बाद भी अब तक कोई पुलिस प्रतिक्रिया सामने नही आई ये बड़ा सवाल है।

