Headlines

10 किलो गांजा सहित स्कूटी छोडक़र भागे आरोपी

मामला लौर थाने का, स्कूटी हुई जब्त

विशेष संवाददाता, रीवा

बीती रात लौर थाने की पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ एक स्कूटी जप्त की है। आरोपियों के बारे में बताया गया है कि पुलिस को देखते ही वह अपने स्कूटी को छोडक़र भागने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि आरोपियों की पकड़ जल्दी ही की जाएगी।
बताया गया है कि 25 जून की रात रात्रि गश्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी क्र. एमपी 17 जेड ई 7746 का चालक मनगवाँ तरफ से मादक पदार्थ गाँजे की खेप लेकर निकलने वाला है। मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 135 मनगवाँ लौर रोड पर ग्राम सरई सेंगर के पास घेराबँदी की गई। जहाँ पुलिस को देखकर अज्ञात चालक अपनी स्कूटी एवं स्कूटी मे लदी बोरी छोंडक़र अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। अज्ञात आरोपी द्वारा छोड़ी गई स्कूटी की तलाशी लेने पर उसके बीच मे रखी बोरी मे से कुल 10 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी की गई है। जिसके संबंध मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 1 लाख़ रुपए आंकी गई है। वही जब्त की गई टीवीएस ज्युपिटर स्कूटी की कीमत लगभग 70,000 रूपए है। आरोपियों द्वारा छोडकर स्कूटी को थाने तक लाने में उप निरी जगदीश ठाकुर, सउनि योगेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्र.आर. तौसीफ खान, आरक्षक अजय मौर्य, देवेश चतुर्वेदी, अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह, शुभाँक सिंह की सराहनीय भूमिका पुलिस प्रेस नोट में बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *