नियम विरुद्ध संचालित 38 आटो चालकों के विरुद्ध कार्यवाही
विशेष संवाददाता, रीवा
शहर में नियम विरुद्ध बेलगाम चलने वाले तीन पहिया ऑटो के खिलाफ आज जांच अभियान चलाया गया। शहर में ऐसे तीन पहिया ऑटो जिनके परमिट नगर निगम सीमा के बाहर है ऐसे ऑटो पर जिस यातायात, पुलिस और परिवहन विभाग ने मनगंवा, रायपुर मार्ग में परिवहन कार्यालय रीवा के सामने और गोविन्दगढ़ एवं गड्डी मार्ग पर थाना बिछिया के सामने कार्यवाही की गई। इन मार्ग से गुजरने वाले ऑटो के खि़लाफ़ विशेष रूप से जांच अभियान चलाया गया और चालानी कार्यवाही कर उनको हिदायत दी गई कि मोटरयान अधिनियम के अनुरूप ही अपने वाहन का परिवहन करे। जाँच में ऐसे 38 आटो के खिलाफ़ चालानी कार्यवाही की गई और 5 आटो मौक़े पर ही जप्त किए गए, जिन्हें थाना बिछिया और परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। जाच के दौरान सभी आटो वालों को समझाइस भी दी गई कि जिन आटो का परमिट नगर निगम से बाहर नगर पंचायतो के लिए है, वह शहर में परिवहन न करे। अन्यथा इनको बिना परमिट मानकर चालानी कार्यवाही की जायेगी। जाँच में परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस और बिछिया पुलिस थाने का स्टाफ़ शामिल था, जाँच की इस संयुक्त कार्यवाही में 76600 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इस संबंध में यह भी कहा गया है कि प्रशासन के निर्देश के परिणाम स्वरूप यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।