Headlines

पुलिस ने लाठी चार्ज किया, ऊपर से मुकदमा भी लगा दिया

एनएसयूआई छात्रों के ऊपर पुलिस की कार्यवाही से नाराज शहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, दर्ज अपराध वापस किए जाने की मांग

विंध्य भारत, रीवा

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में गत 20 जून 2024 को छात्रों के हित में नीट परीक्षा घोटाला, नर्सिंग छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित कराने, नर्सिंग कॉलेज घोटाला तथा रीवा में नवीन कन्या महाविद्यालय की स्थापना कराने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को दबाने पुलिस द्वारा प्रदेश के डिप्टी सीएम के अमहिया स्थित आवास से 1किलो मीटर पहले मानस भवन के पास ही जबरन रोक कर लाठी बरसा कर कई छात्रों को घायल किया गया, पानी की बौछार मारी गईं तथा जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित करीब 15 छात्र को अभिरक्षा में लिया गया, तथा शाम को रिहा किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त छात्रों के विरुद्ध बलवा अपराध धारा 153 सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किए जाने का कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मंगलवार को शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी शहर अध्यक्ष अनिल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंप कर एनएसयूआई के पदाधिकारियों व छात्रों के ऊपर जो मामला 20 जून 2024 को दर्ज किया गया उसकी निष्पक्ष उच्च अधिकारियों से जांच करा दर्ज अपराध का मामला समाप्त कराए या घायल हुए छात्रों की ओर से भी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करा न्याय किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब शांतिपूर्ण तरीके से एन एस यू आई के छात्र नेता व सैकड़ो की संख्या में छात्राएं अपने विधायक व प्रदेश के डिप्टी सीएम से मिलने उनके घर जा रहे थे तो उन्हें जबरन पुलिस ने रोंक कर उनकी आवाज को दबाने लाठी चार्ज कर घायल क्यों किया, पानी का बौछार क्यों मारा? फिर गिरफ्तार भी किया ? अब मुकदमा कायम कर लिया ? यह डिप्टी सीएम या भाजपा सरकार के दबाव में किया ये वो जाने, लेकिन लोकतंत्र में अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों के साथ दमन नीति कहा तक उचित है। यह तो वही हुआ कि जबरन मारई और रोबई न दे। यह खेल कांग्रेस होने न देगी, मामला वापस नहीं हुआ तो विधानसभा में वरिष्ठ नेता पुलिस के इस दमन नीति के खिलाफ आबाज उठाएंगे, जरूरत हुई तो कोर्ट का भी सहारा लिया जाएगा।
इस पर एएसपी अनिल सोनकर ने जांच करा कार्यवाही का कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ज्ञापन दौरान, शहर कांग्रेस महामंत्री विश्वनाथ सिंह खारोल, पार्षद मनीष नामदेव, श्रीप्रकाश तोमर, अमित दुवेदी बेटू, कमलनयन पांडे, राजेश नामदेव, रावेंदु समुंद्रे, रॉकी आर्या, नासिर अंसारी, मोहसिन खान, रामनारायण कुशवाहा, लवकुश गुप्ता, मुस्ताक खान, स्यामू वर्मा, विशाल वर्मा, पुनीत वर्मा, प्रदीप साकेत लालू, संदीप पुरवार, संजू विश्वकर्मा, समसाद खान, वीरेंद्र चौधरी, वीनस श्रीवास्तव, देवेश दुवेदी, बुद्धशेखर सिंह बघेल, दीपक बंसल, नीरज यादव, प्रभात सिंह, सिब्बू वर्मा, तारिक खान, अजय यादव, पवन दुबे आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *