Headlines

रीवा जिले के मनगवां थाना में लगने वाली मनकिवार चौकी कई महीनो से प्रभारी विहीन

कई महीनो से प्रभारी विहीन चल रही मनिकवार चौकी फरियादी किसको सुनाएं अपनी फरियाद

रीवा जिले के मनगवां थाना में लगने वाली मनकिवार चौकी कई महीनो से प्रभारी विहीन चल रही है चौकी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ महीना पहले चौकी प्रभारी महेंद्र बागरी को लाइन अटैच कर दिया गया था तब से मनिकवार चौकी प्रभारी विहीन चल रहा है चौकी का इंचार्ज ना होने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का दहशत रहता है आए दिन क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं और फरियादी चौकी पहुंचते हैं तो प्रभारी नहीं होने की वजह से उनको 30 किलोमीटर दूर मनगवां जाना पड़ता है क्षेत्र के लोगों को कहना है कि पुलिस महकमा में कितने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक रहने के बावजूद भी चौकी प्रभारी विहीन है इससे बड़ी दुर्भाग्य क्या हो सकती है लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द माणकवार चौकी को नए प्रभारी उपलब्ध कराया जाए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *