कई महीनो से प्रभारी विहीन चल रही मनिकवार चौकी फरियादी किसको सुनाएं अपनी फरियाद

रीवा जिले के मनगवां थाना में लगने वाली मनकिवार चौकी कई महीनो से प्रभारी विहीन चल रही है चौकी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुछ महीना पहले चौकी प्रभारी महेंद्र बागरी को लाइन अटैच कर दिया गया था तब से मनिकवार चौकी प्रभारी विहीन चल रहा है चौकी का इंचार्ज ना होने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का दहशत रहता है आए दिन क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं और फरियादी चौकी पहुंचते हैं तो प्रभारी नहीं होने की वजह से उनको 30 किलोमीटर दूर मनगवां जाना पड़ता है क्षेत्र के लोगों को कहना है कि पुलिस महकमा में कितने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक रहने के बावजूद भी चौकी प्रभारी विहीन है इससे बड़ी दुर्भाग्य क्या हो सकती है लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द माणकवार चौकी को नए प्रभारी उपलब्ध कराया जाए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।