मऊगंज जिले लौर थाना पुलिस की मनमानी आई सामने पीड़ित की रिपोर्ट पर नहीं कर रही है कार्यवाही न्याय की गुहार
मऊगंज जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र में इन दोनों अंधेरगर्दी का माहौल है यहां की पुलिस मनमानी पर उतारू है लौर देवतलाब थाना की गेरुआरी गांव में केवट परिवार के लगभग दर्जन भर लठैत लोगों ने धारदार हथियार लेकर जमीनी विवाद के चलते एक गुप्ता फैमिली के घर धावा बोल दिया उनके घर में घुसकर बच्चों महिलाओं बड़ों सभी से मारपीट किया जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के लोगों ने लौर थाना पहुंच का दर्ज कराई है लेकिन पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई बताया जाता है कि गुरुवार को देर रात घर में घर मे घुसकर केवट परिवार के दर्जनभर लोगो द्वारा जमकर मारपीट की गई है जिससे कि गुप्ता परिवार के कई सदस्यो के गंभीर चोटे भी आई है बावजूद यहां की पुलिस लापरवाह बनी हुई है गौरतलब है की देवतालाब थाना में पदस्थ थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के रहते यहां की व्यवस्था पूरी तरह से डगमागा गई है इस थाना प्रभारी के रहते यहां पर अपराध का बोलबाला है और इस तरह की घटनाओं के लिए पुलिस लापरवाह बनी रहती है जिसके चलते लोगों की हत्या हो जाती है? इसके बाद पुलिस हाथ पैर मारना शुरू करती है वही केवट परिवार के द्वारा अभी भी पीढित गुप्ता परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है बावजूद पुलिस चुप्पी साध कर बैठी हुई है और ऐसा लगता है। किसी बडी घटना का इंतजार कर रही है।पीड़ित परिवार ने मऊगंज एसपी एवं रीवा पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है।