Headlines

दबंग सरपंच पति के गुंडों ने जमीन हड़पने के लिए महिला को पीटा, महिला हुई लहुलुहान

रीवा जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है कहीं गोली चलने की घटनाएं सामने आती है तो कहीं लूटपाट और मारपीट होने की खबरें आती है इसके अलावा जमीनी रंजिश भी अपराधिक घटनाओं का करण बन रही है ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गंगेव जनपद क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्राम पंचायत घुचियारी के सरपंच पति लक्ष्मी सिंह के लोगों पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है घटना को लेकर बताया गया है कि किसान की निजी पट्टे की आराजी पर जबरन सडक़ बनाई जा रही थी महिला ने विरोध किया कि मेरी निजी भूमि है इसमें सडक़ नहीं बनने दूंगी तभी महिला के साथ मारपीट की गई जिसमें महिला का सर फट गया है।
इधर गमी थी उधर जमीन पर किया जा रहा था कब्जा
घायल महिला के पुत्र द्वारा बताया गया बीते दिन घर में गमी हुई थी घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूटा था इसी बीच मौके का फायदा उठाकर सरपंच पति गुंडागर्दी करते हुए जबरन किसान की निजी आराजी में सडक़ बनवाने लगे इस दौरान जब महिला मौके पर पहुंची और सडक़ बनाने का विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और सिर पर काफी चोट लगी है घायल महिला के पुत्र ने बताया कि घुचियारी सरपंच पति के गुंडो ने उनकी मां के साथ मारपीट किया है।
बिना प्रस्ताव और मंजूरी के बनाई गई सडक़
इस मामले में जनपद पंचायत गंगेव के कर्मचारियों से जानकारी चाही गई कि सडक़ बनाने का प्रस्ताव जनपद में आया है और सडक़ बनाने की मंजूरी दी गई है तो जनपद के कर्मचारियों ने मौखिक रूप से बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जाहिर सी बात है इसी के नीचे पेट की आराजी में कोई सडक़ नहीं बन सकता जब तक उसके द्वारा दान पत्र या राजी खुशी जमीन ना दी जाए लेकिन कानून से खुद को उपर मानते वाले सरपंच पति ने अपने बहुबल के दम पर गरीब किसान की जमीन हड़प कर बलपूर्वक सडक़ बना लिए और भूमि स्वामी महिला के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *