पुलिस गस्त धीमी होने से शराबी तबके के उपद्रवियो के हौसले बुलंद

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पड रही भीषण गर्मी को देखते हुए गुढ़ नगर परिषद द्वारा नगर के अन्दर सहित बाईपास भैरव बाबा मोड चौराहे में विधायक निधि से यात्रियो के लिए बने प्रतिक्षालय में यात्रियो एवं आने जाने वाले लोगो को इस भीषण गर्मी में पानी पीने हेतु सीतल पेयजल के लिए नि :शुल्क प्याऊ की ब्यवस्था हेतु 5 मिट्टी के मटके रखवाए गए थे जिसमे सैकडो यात्री व आने जाने वाले लोगो प्रति दिन सुबह से लेकर शाम तक पानी पी कर अपना गला सीचते थे लेकिन कल और आज की रात कुछ अज्ञात शराबी तबके के उपद्रवियो ने उक्त पाचो मटको को तोड फोड कर चकना चूर कर दिए जिससे बाईपास में आने जाने वाले यात्रियो को आज से पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा हलांकि इस समय पर पुलिसिया गस्त धीमी होने के कारण शराबी तबके के उपद्रवी लोग शाम के बाद से देर रात्रि तक हर्दी मोड बाईपास व स्टैण्ड में आतंक मचाते देखने को मिल रहे है आज पानी का मटका तोडा गया है कल दुकानो के ताले भी चटका सकते है अतः गुढ़ पुलिस का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग है कि देर शाम के बाद से देर रात्रि तक गस्त की व्यवस्था कराई जाय ताकि ऐसे उपद्रवियों से निजात मिल सके/