Headlines

बिजली सुधारने गए कर्मचारियों का गुंडो ने तोड़ा हाथ, जमकर पीटा भी

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब इलाके का
घटना के बाद बिजली कर्मचारियों में आक्रोश, रविवार को दर्ज कराई रिपोर्ट

विशेष संवाददाता, रीवा

बीती देर रात कुछ सामाजिक तत्वों ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को जमकर पीटा। मामले की शिकायत लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी थाने और एसपी कार्यालय पहुंचे। इस घटना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बीते शुक्रवार के दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संभाग और जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की बात कही थी लेकिन उसके बाद अपराधों में कमी आने की बजाय घटनाओं का क्रम तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीती शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के उन कर्मचारियों पर हमला बोल दिया जो रानी तालाब इलाके में बिजली सुधार का कार्य करने गए हुए थे। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रानी तालाब के पास विद्युत सुधार करने गए एमपीईबी के कर्मचारी मनभरण कुशवाहा, कृष्ण केशव वर्मा और रामजी दाहिया पर अज्ञात सरहंगो ने हमला कर उनके साथ जमकर मारपीट की। पीडि़त मनभरण कुशवाहा ने बताया की वे 15 जून की रात स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब डेढ़ बजे विद्युत सुधार करने पहुंचें थे। जहां कुछ युवक विद्युत लाइन बंद होने को लेकर विवाद करने लगें। जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने के दौरान डंडा हाथ में लगा और हाथ फैक्चर हो गया। घायल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों ने पूरे मामले में रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
इस घटना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों में खासा आक्रोश उत्पन्न है वहीं दूसरी ओर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई नहीं हुई तो वह विद्युत सुधार का काम ही बंद कर देंगे। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की तलाश में हम लगे हुए हैं और आरोपी जल्दी ही पुलिस के कब्जे में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *