Headlines

अवैध नशा माफियाओं का उल्टा पड़ा दांव मनगंवा पहुंचने से पहले ही शहडोल पुलिस ने पकड़ लिया अवैध गांजा

लम्बे समय से आरोपी संलिप्त हैं अवैध गांजा के धंधे में
मनगंवा के कुछ और लोग इस मामले में बन सकते हैं आरोपी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

शहडोल जिले की पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शहडोल जिले के करौंदिया गांव से लाई जा रही गांजा की खेप पकड़ी है जो कार में लोड करके मनगवां बस्ती में खपाने लाई जा रही थी लेकिन नशे के माफियाओं का आज दांव उल्टा पड़ गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए, इस संबंध जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुखबिर की सूचना पर देवलौंद थाना प्रभारी दिलीप कुमार दहिया को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी और बिना वक्त गंवाए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी घटना बीती देर रात की बताई जा रही है जहां कार में लोड लगभग आधा क्लिंट प्रतिबंधित गांजा पुलिस ने कार से बरामद किया है पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजा तस्करी करने वाले आरोपी रौनक हुसैन एवं मो. महफूज खान के द्वारा काफी लंबे समय से अवैध गांजा की तस्करी की जाती रही है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछ 5 जारी है।
9 लाख 30 हजार का पकड़ा गया गांजा
पुलिस ने जो गांजा कार से बरामद किया है उसकी कीमत 9 लाख 30 हजार बताई जा रही है। इस मामले में दो आरोपी पकड़ाए है और कार जब्त की गई है। बता दें कि रीवा जिले की मनगवां बस्ती अवैध नशे के कारोबार में मंडी कही जाती है बीते वर्ष एक कांग्रेस के स्थानीय नेता ने भरे मंच से मनगवां पुलिस पर आरोप लगाया था कि मनगवां बस्ती में होने वाले अवैध नशे के कारोबार में अच्छा लेनदेन चलता है इसके बाद खिसियाए पुलिस वालों ने कांग्रेस के स्थानीय नेता पर मामला दर्ज कर लिया था जिसका कांग्रेस जिला कमेटी ने जमकर विरोध भी किया था उस दौरान कांग्रेस नेता ने खुली चुनौती दीजिए कि मेरे साथ चलो मैं बताता हूं कहां-कहां राजा मिलता है और अवैध नशे का कारोबार होता है हालाकि बस्ती मनगवां में क्या-क्या होता है यह जनता को तो सब पता है लेकिन पुलिस हमेशा अनजान रहती है अच्छा हुआ कि गांजा की खेप शहडोल जिले में ही पुलिस के हाथ लग गई नहीं तो रीवा पहुंचते ही आधा क्विंटल गांजा खप जाता।
पुलिस ने किया खुलासा
शहडोल पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है जहां आरोपियों से 47.6 कि.ग्रा. गांजा अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया है पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाहियां जारी हैं। इसी क्रम में शहडोल पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध एक और बडी कार्यवाही करते हुए थाना देवलोंद में 47.6 किलोग्राम गांजा जप्त कर उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.06.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना देवलोंद पुलिस द्वारा ग्राम सुखाड बुडवा कुदरी रोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। वाहन क्र0 एमपी 17 सीसी 6894 कारको चेकिंग हेतु पुलिस बल के द्वारारूकाया गया। पूछताछ में वाहन में सवार चालक ने अपना नाम महफूज खान पिता मो अफजल खान निवासी वार्ड नंबर 3 मनगंवा थाना मनगंवा रीवा का रहने वाला बताया एवं फ्रंट सीट में रौनक हुसैन पिता बसीर हुसैन निवासी मनगंवा रीवा का रहने वाला बताया गया। कार की डिग्गी खुलवाकर देखने पर छोटे-बड़े पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ गया।
थाना देवलोंद में आरोपी महफूज खान पिता अफजल खान निवासी वार्ड नंबर 3 मनगंवा रीवा रौनक हुसैन पिता मोहम्मद वसीर हुसैन निवासी वार्ड नंबर के विरूद्ध धारा 8, 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में निरी0 डीके दाहिया, उनि हरिभान सिंह परस्ते, सउनि इंद्रलाल पुरी प्र.आर. 460 भरत शुक्ला, 461 दिनेश शुक्ला, आर 610 दीपक रावत, 788 सतीष मिश्रा, 30 अभिषेक तिवारी, आर 822 शैलेन्द्र पाटलेएवं साइबर र टीम आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *