Headlines

अजय सिंह राहुल को दी जाय प्रदेश की कमान-सतीश शुक्ला

सतना:- लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों में मिली पराजय व संगठन में गिरावट व पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भगदड़ पर शीर्ष नेतृत्व को मंथन व विचार करने की शक्त आवश्यकता है और तत्काल प्रदेश कांग्रेस में परिवर्तन करते हुए अजय राहुल भइया को कमान सौंपी जानी चाहिए उक्त बातें सतीश शुक्ला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सतना ने कहा श्री शुक्ला ने कहा कि दो बार नेता प्रतिपक्ष रहते हुए अजय सिंह राहुल भइया ने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया था साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाक में दम करने व अविश्वास प्रस्ताव ला कर सरकार को बैकफुट में लाने का काम किया था ये अलग बात थी कि उस समय भी कांग्रेस पार्टी के दगाबाज नेता द्वारा पीठ में छुरा भोकने का काम किया गया था सतीश शुक्ला ने कहा कि 2019 में विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में दिन रात दौड़ा कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने में अजय सिंह राहुल भइया ने अहम भूमिका निभाई थी यह एक दुर्भाग्य रहा कि वे विधानसभा में नही पहुँच पाये थे अन्यथा भाजपा अपने सडयंत्र में कभी कामयाब नही होती पूरे 5 साल कांग्रेस पार्टी की सरकार चलती कांग्रेस सरकार पैराशूट नेता कमलनाथ की लगतियों की वजह से गिरी थी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें पता नहीं चल पाया कि 17 विधायक बाहर कब चले गए सूचना संकलन में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई थी श्री शुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में शिर्ष नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस की कमान अजय सिंह राहुल भइया को सौपनी चाहिए जो कार्यकर्ताओ को संकट के इस समय में 5 बर्षो तक उनका मनोबल बढ़ाने व विषम परिस्थितियों पर खड़ा रखने का हौसला अफजाई कर सके

शिवेंद्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *