युवा पीढ़ी हो रहे नशे के शिकार।
जवा पुलिस द्वारा नही की जाती कभी कार्यवाही।
जवा/ रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस वक़्त जवा बाजार सहित गोमितियो और गांव गांव में अवैध देशी, विदेशी शराब एवं गांजा की बिक्री जोरो पर है कुछ जगहों में तो बाकायदे बैठकर दिन दहाड़े शराब परोसी जाती है जहा पर कुछ विभाग के लोग भी शराब का लुप्त उठाते है जिसकी जानकारी जवा पुलिस को है थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े को जानकारी है कि नही ये कह नही सकते है क्योंकि वो कभी थाने से क्षेत्र में निकलते नही, जिसका सारा कार्य एक सिपाही के द्वारा किया जाता है ऐसी सूत्रों से जानकारी मिली है। लेकिन गांव गांव में बिक्री की जा रही अवैध देशी, विदेशी शराब एवं गांजा के लत से क्षेत्र के युवा नशे के गर्त जा रहे है। जिसमे जवा थाना प्रभारी की निष्क्रियता सामने आई है।
अब देखना होगा कि मामले को संज्ञान में लिया जाएगा या यूं ही क्षेत्र के युवा नशे के आदी होते रहेंगे।