शिवेंद्र तिवारी-9179259806

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठिला के पास कोनिया कला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों के मौके पर ही मौत हो गया है। इस दिल दहला देने वाले हादसे में दो पुरुष और एक महिला के मृत्यु की पुष्टि हुई है। मृतक लखवार और भुनगांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है और आवागमन खुलवाने के साथ ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हादसा अत्यंत दर्दनाक था कुछ ही मिनटों में तीन लोग ट्रैक्टर की चपेट में आने से तड़प-तड़प का मौके पर ही दम तोड़ दिया है।