विंध्यभारत, रीवा
जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में स्थित सेफाली फिलिंग स्टेशन, चोरगड़ी में बुधवार शाम दबंगई और गुंडागर्दी का खौफनाक मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी उमेश पाठक पर पांच अज्ञात बदमाशों ने बेवजह गालियां देते हुए बेल्ट और मुक्कों से हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है। पीडि़त उमेश पाठक ने बताया कि शाम करीब 5 बजे एक युवक काली मोटरसाइकिल से आया और 220 रुपए का पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल भराने के बाद उसने पैसे मंगवाने की बात कही और वहीं रुका रहा। कुछ ही देर बाद दो मोटरसाइकिलों में सवार पांच युवक पहुंचे और बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उमेश ने गाली देने से मना किया, तो चार दबंगों ने उस पर बेल्ट, मुक्कों और हाथों से हमला कर दिया।
गाड़ी छोडक़र भागे
चीख-पुकार सुनकर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी और पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग निकले। बदमाश एक बिना नंबर की पल्सर 220 मौके पर ही छोडक़र तीन मोटरसाइकिलों में सवार होकर रीवा की ओर फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी और वह उन्हें पहचान सकता है। हमलावरों की तस्वीरें पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रही हैं। फुटेज पुलिस को पेनड्राइव के माध्यम से सौंपने की बात भी फरियादी ने कही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।