विंध्यभारत, रीवा
आबकारी टीम द्वारा वृत्त रीवा गुढ़ में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम-महाडाड़ी मे मयंक साकेत के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, राकेश साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 06 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, बेबी साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन , पुष्पेंद्र साकेत के रिहायशी मकान से 80 किलोग्राम महुआ लाहन , ग्राम दुआरी में सविता लोनिया के रिहायशी मकान से 2 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। आज की कार्यवाही में कुल 5 प्रकरणों मे 320 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 35,000 रुपए /- है। जप्त मुद्दे माल में से सैंपल निकालकर मौके पर उसका नष्टीकरण किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एस तिवारी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल, आरक्षक-उमाकांत तिवारी,अतुल बागरी, आदित्य सिंह नगर सैनिक-मनोज द्विवेदी, सरोज पांडे राजेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।