सडक़ पर बाइक लिटाकर दो युवकों का आधी रात हंगामा

विंध्यभारत, रीवा

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी इलाके में सोमवार देर रात कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई। दो युवकों ने बीच सडक़ पर मोटरसाइकिल लिटाकर उत्पात मचाया, जिससे ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा। इस दौरान युवकों ने वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की कोशिश भी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक सडक़ के बीचों-बीच बाइक लिटाकर बैठ गए और लगातार हंगामा करते रहे। इससे मार्ग पर आने-जाने वाले वाहन रुकने लगे और स्थिति अव्यवस्थित हो गई। जब एक ट्रक वहां पहुंचा, तो युवकों ने बेल्ट निकालकर उसके ड्राइवर को धमकाया और उस पर हमला करने की कोशिश की। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों की दबंगई, सडक़ पर किया गया उत्पात और ट्रैफिक बाधित होने की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों ने रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
वीडियो सामने आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ सार्वजनिक मार्ग बाधित करने, शांति भंग करने और गुंडागर्दी से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी है। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं और शहर में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *