विंध्यभारत, रीवा। मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा ग्राम पंचायत के आदसराई स्थित महादेवन इलाके में एक युवती की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिली है। संदिग्ध अवस्था में झाडिय़ों के बीच में युवती की लाश दिखने से हडक़ंप मच गया। जानकारी के मुताबिक महादेवन का इलाका पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है,जहां रोज कई लोग आते जाते रहते है,यह लाश करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामला लौर थाना क्षेत्र का है।एसडीओपी सची पाठक सहित लौर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। लोग तरह तरह की आशंकाएं जताने लगे है यह लडक़ी कौन है? कहां से आई है?उसके साथ क्या हुआ। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह लाश करीब 10 दिन पुरानी है।
यत्र तत्र सर्वत्र